News

Sunday, 15 April 2012

Columbia traveling the 11 agents suspended

cleanmediatoday.blogspot.com
कोलंबिया यात्रा से जुड़े 11 एजेंट निलम्बित 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

कोलंबिया: 15 अप्रैल: (सीएमसी)  सेक्स स्कैंडल से जूझ रही अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने राष्ट्रपति बराक ओबामा की कोलंबिया यात्रा से जुड़े 11 एजेंटों को निलंबित कर दिया है । मीडिया में ऐसी खबरें प्रकाशित हुईं कि उन्होंने वेश्याओं का इस्तेमाल किया। मामले में पांच अमेरिकी सैन्य कर्मियों की जांच की जा रही है और उन्हें वापस बैरकों में सीमित कर दिया गया है। अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के सहायक निदेशक पॉल मोरिसी ने बताया कि सीकेट सर्विस कर्मियों के खिलाफ आरोप गुरूवार को लगाए गए। इनमें विशेष एजेंट और यूनीफॉर्म डिविजन अधिकारी शामिल हैं। बहरहाल, उनमें से किसी को ओबामा की व्यक्तिगत सुरक्षा के काम में नहीं लगाया गया था।
एक वक्तव्य में उन्होंने कहा, ‘आरोपों की प्रवृत्ति और व्यक्तिगत खराब आचरण को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति के कारण सीकेट्र सर्विस ने इन व्यक्तियों को उनकी जिम्मेदारी से मुक्त करने का फैसला लिया है।’ मामले में शामिल कर्मियों को शनिवार को पूछताछ के लिए सर्विस के वाशिंगटन मुख्यालय में ले जाया गया। 

No comments:

Post a Comment