News

Sunday, 15 April 2012

Pak four hundred prisoners escaped from jail

cleanmediatoday.blogspot.com
पाक जेल से चार सौ कैदी फरार 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

इस्लामाबाद: 15 अप्रैल: (सीएमसी)  पाकिस्तान के खैबर पख्तुनवा प्रांत के केंद्रीय जेल में अज्ञात अपराधियों के हमले के बाद 400 कैदी फरार हो गए। टीवी चैनल जिओ न्यूज की रविवार की रिपोर्ट के अनुसार अपराधियों ने बन्नू केंद्रीय जेल पर भारी हथियारों से हमला किया। इस घटना में दर्जनों हमलवार एवं पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने केंद्रीय जेल पर भारी हथियारों से हमला किया और रॉकेट दागे। जेल प्रशासन ने परिस्थितियों पर काबू पाने के लिए सुरक्षा बलों की मांग की है और सेना घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।

No comments:

Post a Comment