cleanmediatoday.blogspot.com
पासबुक में होगा बैंकों का सुरक्षा कोड
क्लीन मीडिया संवाददाता
क्लीन मीडिया संवाददाता
मुंबई: 22 अप्रैल: (सीएमसी) बैंक ग्राहकों की पासबुक और खाते में लेनदेन की जानकारी देने वाली ‘बैंक स्टेटमेंट’ में भी बैंकों को सुरक्षा कोड प्रकाशित करना होगा। रिजर्व बैंक ने इस संबंध में सभी बैंकों को निर्देश जारी किया है। रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों के लिए ग्राहकों की पासबुक और लेखाजोखा पर बैंकों का ‘मैगनेटिक इंक करेक्टर रिकाग्नीशन (एमआईसीआर),’ और ‘इंडियन फाइनेंसियल सिस्टम कोड (आईएफएससी)’ कोड की प्रिटिंग को अनिवार्य बना दिया है।
रिजर्व बैंक ने बयान में कहा, ‘फिलहाल बैंक शाखा के आईएफएससी कोड और एमआईसीआर की प्रिंटिंग चेक पर ही की जाती है। समीक्षा के बाद निर्णय किया गया है कि इस सूचना को खाताधारक के पासबुक अथवा बैंक स्टेटमेंट पर भी प्रकाशित किया जाना चाहिए।’ रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों के मुताबिक एमआईसीआर कोड सभी तरह के इलेक्ट्रोनिक सेवा (क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड) के लिए जरूरी है। आईएफएससी कोड राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिक कोष हस्तांतरण (एनईएफटी) और आरटीजीएस सौदों के लिए जरूरी है।
No comments:
Post a Comment