News

Sunday, 22 April 2012

We accept social media - Khurshid

cleanmediatoday.blogspot.com
सोशल मीडिया को हम स्वीकार करे- खुर्शीद 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

कोलकाता: 22 अप्रैल: (सीएमसी)  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सम्बंधित कार्टून जारी करने पर एक प्रोफेसर पर कार्रवाई होने के बाद केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने शनिवार को कहा कि सोशल मीडिया आज एक वास्तविकता बन चुका है और इस पर प्रतिबंध लगाने के मौके बहुत ही सीमित हैं। 
खुर्शीद ने कहा कि यह मसला शर्मनाक नहीं है लेकिन वास्तविकता यह है कि सोशल मीडिया एक वास्तविकता बन चुका है और इस पर प्रतिबंध लगाने के अवसर बहुत ही सीमित हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अमेरिका विकीलिक्स पर प्रतिबंध नहीं लगा सका, इसलिए हमें सोशल मीडिया को स्वीकार करना होगा।
खुर्शीद का बयान काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि कुछ दिनों पहले बंगाल के सीआईडी ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गढ़े गए कुछ दृश्यों को अपनी वेबसाइट से हटाने के लिए कहा। इसके पहले जाधवपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अम्बिकेश महापात्रा को मुख्यमंत्री बनर्जी को निशाना बनाते हुए फेसबुक पर कथित रूप से कार्टून जारी करने पर गिरफ्तार किया गया।




No comments:

Post a Comment