cleanmediatoday.blogspot.com
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव के घर आयकर का छापा
क्लीन मीडिया संवाददाता
क्लीन मीडिया संवाददाता
चंडीगढ़: 13 अप्रैल: (सीएमसी) आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार सुबह भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और पंजाब के प्रभारी कैप्टन अभिमन्यु के रोहतक स्थित निवास पर छापा मारा। आयकर विभाग की टीम द्वारा दिन भर यहां तलाशी ली गई। दिल्ली और रोहतक की आयकर विभाग की टीम संयुक्त रूप से गुरुवार सुबह लगभग सात बजे सेक्टर 14 स्थित उनके निवास पर पहुंची।
लगभग आधा दर्जन गाड़ियों में आयकर विभाग के अधिकारी जांच टीम में शामिल थे। सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग की टीम ने घर में बारीकी से जांच की। इस दौरान घर से बरामद ज्वैलरी तथा अन्य संपत्ति की जांच के लिए दिल्ली से इवेल्युएटर की टीम बुलाई गई है।
कैप्टन अभिमन्यु के घर आयकर विभाग का छापा शहर में चर्चा का विषय बना रहा। विशेषकर राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म रहा। कुछ लोग इसे सामान्य जांच का हिस्सा बता रहे थे, तो कुछ कैप्टन अभिमन्यु के छत्तीसगढ़ के कोयले के कारोबार से मामले को जोड़ कर देख रहे थे।
मामले की जानकारी के लिए रोहतक स्थित आयकर विभाग के कार्यालय से संपर्क किया गया। यहां के अधिकारियों ने इस बारे में कुछ भी बताने से साफ मना कर दिया। कुछ अधिकारी मामले को टालते नजर आए। अधिकारियों ने कहा कि यह मामला दिल्ली की टीम देख रही है, इसलिए वे कुछ नहीं कह सकते।
No comments:
Post a Comment