News

Friday, 13 April 2012

North Korea's rocket, satellite immersed in sea

cleanmediatoday.blogspot.com

 उत्तर कोरिया का रॉकेट सहित उपग्रह समुन्द्र में डूबा
क्लीन मीडिया संवाददाता 
सोल: 13 अप्रैल: (सीएमसी)    उपग्रह को लेकर जाने वाला उत्तर कोरिया का रॉकेट उनहा-3 शुक्रवार को प्रक्षेपण के कुछ मिनट बाद ही समुद्र में जा गिरा है। आधिकारिक सरकारी प्रवक्ता ने रॉकेट के समुद्र में गिरने की पुष्टि करते हुए कहा कि यह घटना देश की प्रतिष्ठा के लिए एक झटका है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने संवाददाताओं को बताया कि रॉकेट ने चीन की सीमा के समीप उत्तरी कोरिया के पश्चिमी स्थानीय तट पर नए प्रक्षेपण स्थल से स्थानीय समयानुसार 7.39 मिनट पर उड़ान भरी थी।
जापानी ब्रॉडकास्ट एजेंसी एनएचके ने राजधानी टोक्यो में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि प्रक्षेपण के कुछ समय बाद रॉकेट के चार टुकडे़ हो गए और यह कोरिया के पश्चिमी तट के समुद्र में जा गिरा। दक्षिण कोरिया की सेना ने भी इसकी पुष्टि की है।
उल्लेखनीय है कि उत्तरी कोरिया ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आलोचना से परे रॉकेट का प्रक्षेपण किया था। आलोचकों ने रॉकेट के प्रक्षेपण किए जाने का विरोध किया था तथा इसे उड़ा दिए जाने के साथ ही अमेरिका से खाद्य सहायता समझौता तोड़ देने की धमकी भी दी थी।

No comments:

Post a Comment