cleanmediatoday.blogspot.com
खाद्दान घोटाले की जाच में जुटी सीबीआइ
क्लीन मीडिया संबाददाता
खाद्दान घोटाले की जाच में जुटी सीबीआइ
क्लीन मीडिया संबाददाता
लखनऊ: 21 अप्रैल: (सीएमसी) खाद्यान्न घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने शनिवार को लखनऊ में 12 स्थानों समेत कई जिलों में छापे मारे। 2 लाख करोड़ से ज्यादा के इस घोटाले में कई जनप्रतिनिधियों व अधिकरियों के खिलाफ मामले दर्ज हैं। इस मामले में सीबीआई को 26 अप्रैल को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है। इसी वजह से सीबीआई की जांच में तेजी आई है।
सीबीआई की टीमों ने लखनऊ के गोसाईगंज, मोहनलालगंज, मलीहाबाद, जिया मउ, गोमतीनगर और बक्शी का तालाब सहित 12 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। सीबीआई के अधिकारियों ने बीपीएल और अंतयोदय योजना से संबंधित ठेकेदारों, गोदाम सप्लायरों और अधिकारियों के यहां छापेमारी कर महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्र की।
No comments:
Post a Comment