News

Saturday, 21 April 2012

Talks between India and Pakistan could be - Henna

cleanmediatoday.blogspot.com

भारत और पाकिस्तान के मध्य हो सकती है वार्ता- हिना 
क्लीन मीडिया संवादाता 

न्यूयार्क: 21 अप्रैल: (सीएमसी)  पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मसलों का हल निकालने के लिए बातचीत का माहौल फिर से तैयार हो गया है। साथ ही उनका यह भी कहना है कि अपने पड़ोसियों के साथ संबंध बेहतर बनाने के मामले में पाकिस्तान चुनिंदा नहीं हो सकता, क्योंकि क्षेत्र में स्थिरता के लिए भारत, चीन, अफगानिस्तान और ईरान के साथ संबंध बेहतर किए जाने की जरूरत है।
सीएनएन को दिए साक्षात्कार में खार ने कहा, ‘सभी क्षेत्रीय पड़ोसियों के मामले में पाकिस्तान की नीति हमेशा से यही रही है कि हमें अपने भीतर ही शांति और स्थिरता तलाश करनी होगी।’ उन्होंने कहा, ‘हम इस मामले में चुनिंदा रूख अख्तियार नहीं कर सकते। इसलिए चाहे भारत, चीन, ईरान या अफगानिस्तान हो, इनके मामले में हमारे पास चुनने का कोई विकल्प नहीं है।’ खार ने कहा कि भारत और पाकिस्तान ‘‘वार्ता के जरिए अपनी समस्याओं का हल निकालने की कोशिश कर रहे हैं।’ 

1 comment:

  1. India have been Kashmir in a small part..

    ReplyDelete