News

Saturday, 21 April 2012

CBI raids residences of politicians in Jharkhand

cleanmediatoday.blogspot.com
झारखण्ड राजनायिको के आवासों पर केन्द्रीय अन्वेषण टीम के छापे
क्लीन मीडिया संवाददाता 

रांची: 21 अप्रैल: (सीएमसी)  सीबीआई ने शनिवार को तीन विधायकों और उद्योगपति एवं हाल में हुए राज्यसभा चुनावों में निर्दलीय प्रत्याशी आरके अग्रवाल के परिसरों पर एक साथ छापेमारी की।
सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि सीबीआई की अलग-अलग टीमों ने कांग्रेस के विधायक के एन. त्रिपाठी के पलामू स्थित परिसर, राजद विधायक सुरेश पासवान के देवघर स्थित परिसर और विष्णु भैया के जमतारा स्थित परिसर पर छापे मारे। सीबीआई ने इसके साथ ही विधायकों के रांची स्थित आवासों पर भी छापे मारे। कुछ प्रत्याशियों के सौदेबाजी के जरिए राज्यसभा चुनाव में जीत दर्ज करने का प्रयास करने के आरोप लगने के बाद चुनाव रद्द कर दिया गया था।
सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई टीम अग्रवाल के आवासों तथा उनके दामाद सौमित्र साहा के जमशेदपुर स्थित आवास एवं चाईबासा स्थित आरके साहा रिश्तेदारों के आवासों पर भी छापेमारी की। अग्रवाल सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष हैं। सीबीआई ने नामकुम पुलिस थाने से प्राथमिकी की वास्तविक प्रति प्राप्त करने के बाद गत गुरुवार को एक प्राथमिकी दर्ज की थी।
नामकुम पुलिस थाने में प्राथमिकी चुनाव के दिन एक वाहन से 2.15 करोड़ रुपये बरामद होने के बाद दर्ज की गई थी। प्राथमिकी के अनुसार जिस वाहन से कथित रूप से राशि बरामद हुई थी वह अग्रवाल के भाई सुरेश के नाम से पंजीकृत है।

No comments:

Post a Comment