cleanmediatoday.blogspot.com
होटल में मिला विदेशी महिला का शव
क्लीन मीडिया संवाददाता
होटल में मिला विदेशी महिला का शव
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली: 6 अप्रैल: (सीएमसी) दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में एक होटल के कमरे में एक विदेशी महिला का शव बरामद किया गया है।
पुलिस ने बताया कि इस महिला का पासपोर्ट और दस्तावेज आदि गायब हैं जिससे अभी पीड़िता की पहचान नहीं की जा सकी है।
पुलिस के मुताबिक यह कमरा 27 मार्च को एक हस्तशिल्प व्यापारी मंजूर अहमद ने लिया था। वह फरार है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और अहमद की तलाश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment