News

Friday, 6 April 2012

ISI not know the coup plan: Pasha

cleanmediatoday.blogspot.com
ISI को तख्तापलट की योजना पता नहीं: पाशा
क्लीन मीडिया संवाददाता 
इस्लामाबाद: 6 अप्रैल: (सीएमसी) आईएसआई के पूर्व प्रमुख अहमद शुजा पाशा ने पाकिस्तान के न्यायिक आयोग को बताया कि अमेरिका द्वारा पिछले वर्ष मई में एबटाबाद में अल कायदा नेता ओसामा बिन लादेन को मारे जाने के बाद सेना ने देश में किसी तरह के तख्तापलट की योजना नहीं बनायी थी।
ओसामा के मारे जाने के बाद पाकिस्तान में सैन्य तख्तापलट के भय के कारण अमेरिका से मदद मांगे जाने से संबंधित संदिग्ध मेमो की जांच कर रहे आयोग के समक्ष उपस्थित होते हुए पाशा ने कहा, ‘अगर कोई खतरा था, तब आईएसआई को इसकी जानकारी जरूर होती।’ गौरतलब है कि पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में तीन सदस्यीय आयोग का गठन किया।

No comments:

Post a Comment