News

Friday, 6 April 2012

JD-U leader arrested with fake documents

cleanmediatoday.blogspot.com
फर्जी दस्तावेज संग जदयू नेता गिरफ्तार
क्लीन मीडिया संवाददाता 

पटना: 6 अप्रैल: (सीएमसी)  बिहार के नालंदा जिले के सोसराय थाना अंतर्गत श्रृंगार हाट स्थित एक मकान में बीती रात पुलिस ने छापामारी कर सत्तारूढ़ पार्टी जनता दल युनाइटेड, जदयू  के एक नेता को कई फर्जी दस्तावेज के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम राजकुमार पासवान है और बीती रात पुलिस ने उनके श्रृंगार हाट स्थित मकान में छापामारी कर कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए।
पासवान जदयू के दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव हैं। उनके घर से पुलिस ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कई फर्जी प्रमाण पत्र, कई फर्जी जाति प्रमाण पत्र, वोटर आई-कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, बैंक का नो डयूज सर्टिफिकेट, बैंक आथिरिटी तथा जिलाधिकारी, अनुमंडल अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी और बैंक अधिकारी की फर्जी मुहर बरामद की।

No comments:

Post a Comment