cleanmediatoday.blogspot.com
गूगल का मुनाफा 61 प्रतिशत बढ़ा
क्लीन मीडिया संवाददाता
गूगल का मुनाफा 61 प्रतिशत बढ़ा
क्लीन मीडिया संवाददाता
न्यूयॉर्क: 13 अप्रैल: (सीएमसी) सर्च इंजन गूगल इंक ने जनवरी-मार्च की तिमाही में 61 प्रतिशत अधिक मुनाफा कमाया और शेयरों के विभाजन की घोषणा की है। कंपनी के प्रस्तावित शेयर विभाजन को संस्थापक लैरी पेज तथा सर्गेई ब्रिन को अधिक नियंत्रण देने तथा अधिग्रहण को कठिन बनाने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है।
कंपनी के बयान में कहा गया है कि 2012 की पहली तिमाही में उसने 2.89 अरब डॉलर का मुनाफा कमाया जो एक साल पहले 1.8 अरब डॉलर था। इस दौरान उसकी आय 24 प्रतिशत से बढ़कर 10.65 अरब डॉलर हो गई। गूगल ने कहा है कि वह नान-वोटिंग कैपिटल स्टाक की नई श्रेणी बनाएगी जो नस्दक स्टॉक बाजार में अलग से सूचीबद्ध होंगे। इस शेयर विभाजन के तहत कंपनी के मौजूदा निवेशकों को एक शेयर के बदले एक नॉन वोटिंग शेयर मिलेगा।
No comments:
Post a Comment