cleanmediatoday.blogspot.com
मंगोलिया के पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार
क्लीन मीडिया संवाददाता
मंगोलिया के पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार
क्लीन मीडिया संवाददाता
उलान बटोर: 13 अप्रैल: (सीएमसी) भ्रष्टाचार विरोधी जांचकर्ताओं ने मंगोलिया के पूर्व राष्ट्रपति को गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार के बारे में सवालों का जवाब न देने के कारण उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई।
पूर्व राष्ट्रपति एंखबयार पामबार को गिरफ्तार करने पहुंचे भ्रष्टाचार निरोधक एजेंटों को पूर्व राष्ट्रपति के अंगरक्षकों ने झांसा दिया। आज सुबह सादे कपड़ों में और वर्दीधारी पुलिसकर्मी उस मकान में घुस गए, जहां पूर्व राष्ट्रपति कल रात ही पहुंचे थे।
भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी के प्रमुख ई एंबरात ने बताया कि एंखबयार पर गिरफ्तारी से बचने के आरोप हैं और भ्रष्टाचार से जुड़े आरोपों में वह जांच के घेरे में हैं। अधिकारी ने इस बारे में विस्तार से नहीं बताया, लेकिन समझा जाता है कि उनपर एक होटल के अवैध निजीकरण के मामले में भ्रष्टाचार के आरोप हैं।
No comments:
Post a Comment