News

Saturday, 14 April 2012

India - China will hold talks on disarmament

cleanmediatoday.blogspot.com
भारत-चीन निशस्त्रीकरण पर करेंगे वार्ता
क्लीन मीडिया संवाददाता 

मास्को: 14 अप्रैल: (सीएमसी) भारत और चीन ने निशस्त्रीकरण और परमाणु अप्रसार पर वार्ता फिर से बहाल करने का उस समय फैसला किया जब दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की मुलाकात हुई। आरआईसी बैठक से इतर आयोजित विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा और चीनी विदेश मंत्री यांग जेइची की यह मुलाकात करीब एक घंटे तक चली।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस मुलाकात में विभिन्न द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान व्यावसायिक विवाद के चलते चीन में दो भारतीय कारोबारियों के साथ खराब व्यवहार का भी मुद्दा उभरा। दोनों नेताओं ने नौपरिवहन वार्ता के लिए शीर्घ बैठक के आयोजन की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मध्य एशिया, पश्चिम एशिया और अफ्रीका पर वार्ताओं के खाकों को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाना चाहिए।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कृष्णा ने चीन में दो कारोबारियों के मुद्दे का तेज और संतोषप्रद हल पर जोर दिया। इस पर यांग ने कहा कि वह भारतीय नेता की तरफ से उठाए गए मुद्दे को गंभीरता से लेते हैं।

No comments:

Post a Comment