News

Saturday, 14 April 2012

Will soon expose the corrupt ministers

cleanmediatoday.blogspot.com
भ्रष्ट मंत्रियों का पर्दाफाश जल्द करेंगे
क्लीन मीडिया संवाददाता 

मुंबई: 14 अप्रैल: (सीएमसी) यूपीए मंत्रीमंडल में 16 मंत्रियों पर भ्रष्ट होने का आरोप लगाते हुए टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ले  कहा कि इन राजनीतिकों का पर्दाफाश कर के उनके खिलाफ लड़ाई जल्द ही दोबारा शुरू की जाएगी ।
केजरीवाल ने कहा, ‘केंद्रीय मंत्रीमंडल में 16 भ्रष्ट मंत्री हैं ।’ उन्होंने कहा, ‘हम इस महीने के आखिर में इन मंत्रियों का पर्दाफाश करने के लिए संवाददाता सम्मेलन करने की योजना बना रहे हैं ।’

No comments:

Post a Comment