News

Monday, 16 April 2012

Italian sailors detention increased

cleanmediatoday.blogspot.com
इतावली नाविकों की हिरासत अवधि बढ़ी
क्लीन मीडिया संवाददाता 

तिरुवनंतपुरम: 16 अप्रैल: (सीएमसी)  केरल की एक अदालत ने इटली के जहाज से फरवरी में हुई गोलीबारी के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए दो इतावली सुरक्षा कर्मियों की हिरासत की अवधि सोमवार को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी। इतावली जहाज के सुरक्षाकर्मियों की ओर से हुई गोलीबारी में दो मछुआरों की मौत हो गई थी। इस मामले में लैटोर मिसिमिल्लानो और सल्वाटोर गिरोन नाम के दो इतावली सुरक्षाकर्मियों को गिरफ्तार किया गया था।
कोल्लम की अदालत ने 20 फरवरी को उन्हें 14 दिन की हिरासत में भेज दिया था। उनसे पूछताछ के लिए पुलिस को शुरुआत में तीन दिन का समय दिया गया था। इसे दो बार और बढ़ाया गया। इटली के मालवाहक जहाज ‘एनरिका लेक्सी’ के उक्त दो सुरक्षाकर्मियों ने 15 फरवरी को केरल में अलापुझा तट से 14 समुद्री मील दूर अरब सागर में मछुआरों की नौका को समुद्री लुटेरे समझकर गोली चला दी थी, जिसमें दो मछुआरे अजेश बिंकी (25) और गेलस्टाइन (45) की मौत हो गई। दोनों आरोपी जेल के विशेष कक्ष में बंद हैं और अदालत ने पूर्व में टीवी सेट की उनकी मांग खारिज कर दी थी। इटली के तीन मंत्री उनसे मिल चुके हैं।

No comments:

Post a Comment