News

Monday, 16 April 2012

Now grassroots efforts to persuade

cleanmediatoday.blogspot.com
अब तृणमूल को मनाने की कवायद
क्लीन मीडिया संवाददाता 

कोलकाता: 16 अप्रैल; (सीएमसी)  पूर्व में कई मुद्दों पर तृणमूल कांग्रेस की आलोचना से परहेज नहीं करने वाली कांग्रेस ने जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों से पहले सोमवार को अपने सहयोगी दल को खुश रखने की कोशिश की और कहा कि वह किसी भी हाल में पंचायत चुनावों में मत विभाजन नहीं चाहती। पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अब्दुल मन्नान ने को बताया कि कांग्रेस माकपा को हराने के हर संभव प्रयास करेगी। अगर हमें लगता है कि कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच लड़ाई से माकपा मजबूत हो रही है तो हम इससे परहेज करेंगे।
प्रदेश की स्थिति को लेकर हाल ही में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर उन्हें जानकारी देने वाले मन्नान ने कहा कि पंचायत चुनावों में जिलों में हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए यही दिशानिर्देश होगा। यह याद दिलाने पर कि कांग्रेस सांसद और मुर्शिदाबाद जिला कांग्रेस प्रमुख अधीर चौधरी ने घोषणा की है कि पार्टी मुर्शिदाबाद में पंचायत चुनाव अकेले लड़ेगी, उन्होंने कहा कि जिले में कांग्रेस मजबूत है जबकि तृणमूल वहां कमजोर है। तृणमूल कांग्रेस को भी विचार करना चाहिए।

No comments:

Post a Comment