cleanmediatoday.blogspot.com
कृपाशंकर वांछित आरोपी घोषित
क्लीन मीडिया संवाददाता
कृपाशंकर वांछित आरोपी घोषित
क्लीन मीडिया संवाददाता
मुंबई: 14 अप्रैल: (सीएमसी) आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोपी कांग्रेस नेता कृपाशंकर सिंह के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें वांछित आरोपी घोषित कर दिया है। सिंह पर आरोप है कि उनके पास अनुमति वाली सीमा से अधिक गोलियां मिली हैं।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के पास 12 बोर की 14 गोलियां, 0.32 बोर की 72 गोलियां, 7.65 बोर की नौ गोलियां और आठ मिमी कैलिबर की 15 गोलियां थीं। यह जितनी गोलियां रखने की अनुमति है उस सीमा से अधिक है। ये गोलियां पिछले महीने उपनगरीय बांद्रा स्थित उनके फ्लैट से बरामद की गईं।
सूत्रों ने बताया कि बंबई हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री की संपत्ति कुर्क करने के दौरान विशेष जांच दल (एसआईटी) ने उनके फ्लैट से 400 कारतूस बरामद किए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस नेता और उनके परिवार को आग्नेयास्त्रों के लिए जारी लाइसेंसों का अध्ययन करने के बाद एसआईटी ने पाया कि सिंह के पास लाइसेंस की शर्तों में निर्धारित की गई सीमा से 110 गोलियां अधिक थीं।
निर्मल नगर थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘उसके बाद शस्त्र अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई और उन्हें वांछित आरोपी घोषित कर दिया गया।’ मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने गत मार्च में आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करने के बाद सिंह और उनके परिवार की शहर स्थित सारी संपत्ति कुर्क कर ली थी।
No comments:
Post a Comment