cleanmediatoday.blogspot.com
सीरिया पर रूस को लेकर असमंजस
क्लीन मीडिया संवाददाता
सीरिया पर रूस को लेकर असमंजस
क्लीन मीडिया संवाददाता
संयुक्त राष्ट्र: 14 अप्रैल: (सीएमसी) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद आज सीरिया में संघर्ष विराम की निगरानी मिशन को लेकर पश्चिमी देशों की ओर से तैयार एक प्रस्ताव पर मतदान करेगा, लेकिन स्थायी सदस्य रूस के रुख को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। संयुक्त राष्ट्र और अरब लीग के शांति दूत कोफी अन्नान चाहते हैं कि सीरिया में अगले सप्ताह तक 30 पर्यवेक्षक पहुंच जाएं।
सुरक्षा परिषद की ओर से राष्ट्रपति बशर अल असद से मांग की गई है कि वह सीरिया के कुछ शहरों से अपने सैनिकों और बड़े हथियारों को हटाएं, हालांकि रूस इस मांग का विरोध कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र में रूस के दूत विताली चुरकिन ने कहा कि वह कल संयुक्त राष्ट्र में हुई बातचीत से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं। पहले भी सीरिया को लेकर लाए गए एक प्रस्ताव पर रूस और चीन ने वीटो कर दिया था।
No comments:
Post a Comment