News

Wednesday, 18 April 2012

Maldives presidential election in 2013

cleanmediatoday.blogspot.com
मालदीव में 2013 में राष्ट्रपति चुनाव
क्लीन मीडिया संवाददाता 

मालदीव: 18 अप्रैल: (सीएमसी) मालदीव में राष्ट्रपति चुनाव जुलाई 2013 में होंगे। देश की नई सरकार ने पूर्व निर्धारित समय से तीन महीने पहले राष्ट्रपति चुनाव कराने को मंजूरी दी है। यह पहले अक्टूबर 2013 में कराया जाना निर्धारित था। राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता अब्बास आदिल रिजा ने कहा कि राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद ने चुनाव जुलाई में कराने को कहा है और यह संविधान के प्रावधानों के अनुसार ही किया गया है। इससे पहले वहीद ने कहा था कि अक्टूबर 2013 से पहले देश में राष्ट्रपति चुनाव किसी भी हालत में नहीं कराए जा सकते। लेकिन पिछले सप्ताह दो उप चुनावों में जीत के बाद वहीद ने कहा कि वह हिंद महासागर के इस द्वीप देश में संवैधानिक प्रावधानों के तहत निर्धारित समय से पहले चुनाव कराए जाने को लेकर आश्वस्त हैं। 
पुलिस विद्रोह के बाद अपदस्थ हुए मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद सात फरवरी को सत्ता हस्तांतरण के बाद से ही समय पूर्व चुनाव की मांग करते आ रहे हैं।

No comments:

Post a Comment