News

Wednesday, 18 April 2012

Pak defers hearing on Mumbai case

cleanmediatoday.blogspot.com
पाक में मुंबई मामले पर सुनवाई टली
क्लीन मीडिया संवाददाता 

इस्लामाबाद: 18 अप्रैल: (सीएमसी) पाकिस्तान में मुंबई हमले के सात अभियुक्तों के खिलाफ सुनवाई 28 अप्रैल तक स्थगित कर दी गई है। अगली सुनवाई के दिन अभियोजन पक्ष न्यायिक आयोग के भारत दौरे पर एक रिपोर्ट पेश करेगा।
अभियोजकों ने न्यायाधीश शाहिद रफीक को बताया कि उन्हें 28 अप्रैल से पहले न्यायिक आयोग के भारत दौर पर रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है। इस पर न्यायाधीश ने कार्रवाई स्थगित कर दी।
मुख्य अभियोजक चौधरी जुल्फिकार ने कहा, हमनें भारत सरकार को लिखा है और उम्मीद है कि इससे जुड़ी रिपोर्ट 28 अप्रैल तक मिल जाएगी। वर्ष 2008 में हुए मुंबई हमले के मामले में लश्कर आतंकवादी जकीउर रहमान लखवी सहित सात चरमपंथियों पर मुकदमा चलाया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment