News

Wednesday, 18 April 2012

SBI Bank will cut interest rates

cleanmediatoday.blogspot.com
ब्याज दरों में कटौती करेगा एसबीआई
क्लीन मीडिया संवाददाता 

मुंबई: 18 अप्रैल: (सीएमसी)  देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक  (एसबीआई) ने विभिन्न ऋणों पर जल्द ब्याज दरों में कटौती का संकेत दिया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को मौद्रिक नीति की सालाना समीक्षा में रेपो दरों में आधा फीसदी कटौती की है। इसके मद्देनजर एसबीआई ने कहा है कि वह जल्द ब्याज दरों में ‘व्यापक’ कटौती करेगा।
एसबीआई के चेयरमैन प्रतीप चौधरी ने मंगलवार को यहां रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दरों में कटौती के बाद अपनी प्रतिक्रिया में कहा, निश्चित रूप से इसका आगे प्रसार होगा। पिछली नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) कटौती का प्रभाव अभी पूरी तरह देखने को नहीं मिला है, क्योंकि यह कटौती मार्च में हुई थी। हमारा मानना था कि हमें 17 अप्रैल तक इंतजार करना चाहिए और उसके बाद व्यापक कटौती करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि हर वर्ग में ब्याज दरों में कटौती नहीं होगी। सिर्फ उन चुनिंदा वर्गों में कटौती होगी।
चौधरी ने यह पूछे जाने पर कि क्या ब्याज दरों में उल्लेखनीय कटौती देखने को मिलेगी, कहा, हां, निश्चित तौर पर। बैंक अपनी आधार दर (बेस रेट) से कम पर रिण नहीं दे सकते हैं। एसबीआई की आधार दर उद्योग में सबसे कम 10 प्रतिशत है।

2 comments:

  1. Impact gone to international market.........

    ReplyDelete
  2. SBI never change policy

    ReplyDelete