News

Sunday, 15 April 2012

Reduce VAT on aircraft fuel state: Ajit

cleanmediatoday.blogspot.com
विमान ईंधन पर वैट घटाएं राज्य: अजित
क्लीन मीडिया संवाददाता 

इंदौर: 15 अप्रैल: (सीएमसी)  राज्यों से जेट ईंधन पर लगाए जाने वाले कर (वैट) में कटौती की अपील करते हुए नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने कहा कि ईंधन महंगा होने से विमान किरायों पर असर पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि हवाई किराए बढाना न बढाना एयरलाइनों के हाथ में है। सिंह ने इंदौर में एकीकृत हवाई अड्डा टर्मिनल के उद्घाटन के मौके पर संवाददाताओं से कहा, ‘जेट ईंधन की कीमत मार्च में 8 से 9 फीसद बढ़ी है और इससे हवाई किराए पर असर होगा।’
इंदौर में नए टर्मिनल के निर्माण पर 135 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। नागर विमानन मंत्री कहा कि विमानन कंपनियों को वाणिज्यिक आकलन के आधार पर किराए पर फैसला करना होता है जिसमें जेट इर्ंधन की लागत भी शामिल होती है। मंत्री ने यह भी कहा कि कुछ राज्यों में जेट ईंधन पर कर 30 फीसदी तक पड़ता है जो बहुत उंचा है। यह कम होना चाहिए ताकि छोटे शहरों तक विमान सेवाओं का विस्तार हो सके।
अजित सिंह ने इस मौके पर मौजूदा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘कर में कटौती मध्य प्रदेश से ही शुरू हो जिसका वायदा मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में किया है।’ विमानन कंपनियों को संपर्क बढ़ा कर दूसरे और तीसरे दर्जे के शहरों के यात्रियों को लुभाना चाहिए। विमानन उद्योग में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मुद्दे पर उन्होंने ने कहा कि इस पर फैसला मंत्रिमंडल में होना है।
संकट-ग्रस्त किंगफिशर एयरलाईन के संबंध में उन्होंने कहा कि उसे उड़नों को समय पर परिचालन करने, यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चत करने और कर्मचारियों की पर्याप्त संख्या रखने का निर्देश दिया गया है। कंपनी पिछले एक महीने से नियम का पालन कर रही है। जब तक नियमों का पालन करेगी इसका लाइसेंस बरकरार रहेगा।

No comments:

Post a Comment