News

Sunday, 15 April 2012

Should one lakh crore for the development of Uttar Pradesh - Akhilesh

cleanmediatoday.blogspot.com


उत्तर प्रदेश के विकास के लिए एक लाख करोड़ रूपये चाहिए- अखिलेश 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
लखनऊ 15 अप्रैल: (सीएमसी)    मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से उत्तर प्रदेश के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए लगभग करीब एक लाख करोड़ रुपये की मांग की है।
उन्होंने राज्य के लिए केंद्र की लंबित जनकल्याणकारी योजनाओं को जल्द मंजूरी दिलाने का आग्रह भी किया। शनिवार को इस सिलसिले में मुख्यमंत्री दिल्ली में थे। उन्होंने सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, पेयजल, सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, शिक्षा तथा समाज कल्याण की विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ प्रदेश के पिछड़े इलाकों के विकास के लिए भी जल्द धनराशि आवंटित करने का अनुरोध किया। उन्होंने 2013 में इलाहाबाद में लगने वाले कुंभ मेले के लिए केंद्र से और ज्यादा मदद का अनुरोध किया है।
सूबे की कमान संभालने के बाद यह अखिलेश की प्रधानमंत्री से पहली मुलाकात थी। पिछले पांच वर्षों में यह पहला मौका है जब यूपी के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मिलकर योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। करीब एक घंटे की मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य की जरूरतों के बारे में प्रधानमंत्री को विस्तार से जानकारी दी और अपनी मांगें रखी। 

1 comment:

  1. Uttar pradesh ke vikas ke sath hi bundelkhand ke vikash kaa pakage chahiye.....

    ReplyDelete