cleanmediatoday.blogspot.com
शुभो नबो बोशरे- हिलेरी क्लिंटन
क्लीन मीडिया संवाददाता
क्लीन मीडिया संवाददाता
वाशिंगटन: 13 अप्रैल: (सीएमसी) दुनिया भर के बंगाली मूल के लोगों को बधाई देते हुये अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि समय आ चुका है जब बंगालियों को अपनी महान सांस्कृतिक परंपराओं का सम्मान करना चाहिये।
बंगाली नव वर्ष के अवसर पर हिलेरी ने कहा, ‘ मैं राष्ट्रपति ओबामा और अमेरिकी लोगों की ओर से दुनिया भर के बंगाली समुदाय को नये साल की शुभकामनाएं देती हूं।’ उन्होंने कहा कि यह वह समय है जब बंगालियों को अपनी महान संस्कृति का सम्मान करना चाहिये जिसमें गीत, नृत्य, खानपान, साहित्य, और काव्य शमिल है।
हिलेरी ने बताया कि अमेरिकी लोग भी बंगाल की संस्कृति से प्रभावित रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘नये साल के जश्न को मनाते समय आप याद रखिये कि अमेरिका आपका दोस्त और साथी है, आप सभी को 'शुभो नबो बोशरे'।’
No comments:
Post a Comment