News

Friday, 13 April 2012

SpiceJet plane emergency landing was made

cleanmediatoday.blogspot.com
स्पाइसजेट विमान की कराई गयी इमरजेंसी लैंडिंग
क्लीन मीडिया संवाददाता 

मुंबई: 13 अप्रैल: (सीएमसी)  अहमदाबाद से चेन्नई के लिए उड़ान भरने वाला स्पाइसजेट एयरलाइन का एक विमान शुक्रवार को तकनीकी गड़बड़ियों के बाद मुंबई में उतारा गया। एक अधिकारी ने बताया कि सुबह 7.30 बजे के आसपास एसजी-281 विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ जाने के बाद उसके कमांडर ने एहतियातन उसे मुम्बई में उतारने का निर्णय लिया। वैसे यह आपातकालीन लैंडिंग नहीं थी। विमान में मौजूद सभी 106 यात्री व चालक दल सदस्य सुरक्षित हैं। विमान इंजीनियर्स ने जांच शुरू कर दी है और उनके जल्दी ही अपनी रिपोर्ट पेश करने की उम्मीद है।
अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के चलते मुम्बई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों में कोई व्यवधान नहीं पड़ा है तथा उड़ाने नियमित जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment