News

Friday, 13 April 2012

Yet the army chief was silent - sharad

cleanmediatoday.blogspot.com
सेना प्रमुख अभी तक चुप क्यों थे- शरद 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

मुंबई: 13 अप्रैल: (सीएमसी)  केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार सेना प्रमुख वी के सिंह के आलोचक के तौर पर नजर आते दिखे। शरद सेना प्रमुख की विश्व्निता को संदेहात्मक करते हुए उनकी निंदा के मूड में नजर आये, वे सेना प्रमुख के बयानों से खासा नाराज दिखे ! उन्होंने संवाददाताओं को कहा, ‘जब मामला घूस का हो तो यह जिम्मेदारी आरोप लगाने वाले व्यक्ति की होती है कि वह उसी दिन मामले को प्रकाश में लाए ना कि डेढ सालों के बाद, आज सेना प्रमुख की भूमिका समझ में नहीं आ रही है क्योकि अगर सेना प्रमुख को डेढ़ वर्ष पहले से ही मामले की जानकारी थी तो वह अभी तक चुप क्यों थे।’ 
पूर्व रक्षा मंत्री से जनरल वी के सिंह के शिकायत के बारे में पूछा गया कि उन्हें 14 करोड़ रूपये घूस की पेशकश वाले प्रश्न के उत्तर में उन्हों ने कहा कि सीबीआई ने इस संबंध में एक प्राथमिकी जांच दर्ज की है और जाँच एजेंसी अपना काम क्र रही है।

No comments:

Post a Comment