News

Monday, 2 April 2012

Socialism became the protector of the consumer law

समाजवाद के रक्षक बने कानून के भक्षक 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
इलाहाबाद: 2 अप्रैल: (सीएमसी) उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी रुकने का नाम नहीं  लेती दिखाई दे रही है, आज  समाजवादी पार्टी के नेताओ ने  इलाहाबाद के मेजा थाने में घुसकर बंदियों को छुड़ा लिया और इसका विरोध करने पर  दारोगा और सिपाही के साथ मार पीट की गयी।  दारोगा के बयान  पर सपा के 21 लोगों सहित लगभग 50 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रथिमिकी दर्ज कराई गई है।दुसरे तरफ  सपा नेताओं ने भी दारोगा के खिलाफ  उत्पीड़न किये  जाने की  रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मेजा थाना क्षेत्र के गांव हुल्का निवासी विजय कुमार शुक्ला और उनके चचेरे भाई राजेश शुक्ला के परिजनों से जमीन को लेकर रविवार को विवाद हो गया। दोनों ओर से रात में  हवाई फायरिंग भी हुई। घटना स्थल   पर पहुंचे थानाध्यक्ष रामचंद्र दीक्षित एक पक्ष से राजेश, उनके भतीजे राज, पवन तथा दूसरे पक्ष से अजय एवं विजय को थाने ले आए। थाने में अजय की तहरीर पर राजेश समेत उनके दोनों भतीजों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनको हवालात में डाल दिया गया। 
रात करीब साढ़े ग्यारह बजे सपा के दर्जन भर कार्यकर्त्ता  थाने पहुंच गए और तैनात मुंशी राजेंद्र मिश्रा एवं मुन्नी लाल से विवाद कर बैठे। देखते ही देखते सैकड़ों सपाई जमा हो गए और हवालात की चाबी छीनकर अजय एवं विजय को बाहर निकाल लिया। इस दौरान दारोगा आद्या प्रसाद पांडेय ने विरोध किया, तो उनकी जमकर पिटाई कर दी और थाना परिसर में घंटों हंगामा किया। 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार थानेदार रामचंद्र दीक्षित, दरोगा एपी पांडेय सहित कई पुलिस कर्मियों को पीट दिया गया। इसके बाद वायरलेस सेट घनघनाने लगे। सपाई पुलिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को लेकर धरने पर बैठ गए। रात करीब तीन बजे एसपी सर्वेश राणा थाने पहुंचे। मामले में दारोगा की तहरीर पर एक दर्जन धाराओं में सपा नेता लल्लन सिंह सहित 21 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई। 
सपा कर्यकर्तायो का  कहना है कि थाने ले जाने के बाद अजय एवं विजय की  पिटाई की जा रही थी। इस मामले में विजय शुक्ला की तहरीर पर दारोगा के साथ-साथ बसपा नेता बाबा शुक्ला तथा पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।


2 comments:

  1. Lohiyaa a great person and Samajwadi party goverment in UP but it is news bad for All........................

    ReplyDelete
  2. Mulayam Singh silent on this issue today....

    ReplyDelete