News

Monday, 2 April 2012

Army chief and defense minister meets today

cleanmediatoday.blogspot.com
सेनाप्रमुख और रक्षामंत्री मिलेगे आज 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
नई दिल्ली: 2 अप्रैल: (सीएमसी) टाट्रा ट्रक मामले में घूस की पेशकश और पीएम को लिखी चिट्ठी लीक होने के बाद सेनाध्यक्ष जनरल वी.के. सिंह पहली बार रक्षा मंत्री एके एंटनी से आज मिलेंगे। रक्षा मंत्री से मुलाकात के दौरान सेना प्रमुख रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह के खिलाफ लिखित शिकायत भी कर सकते हैं। रक्षा मंत्री से यह मुलाकात जनरल के नेपाल दौरे से ठीक पहले हो रही है। 
नेपाल में जनरल नेपाली थलसेना प्रमुख के साथ आपसी सहयोग के मसले पर भी बातचीत करेंगे। जनरल सेमिनार के बाद नेपाल में 2 दिन और रुकने वाले थे, लेकिन रक्षा मंत्रालय ने जनरल सिंह का नेपाल दौरा छोटा कर दिया है। जनरल का पिछले महीने का इस्रायल का चार दिनों का दौरा रद्द कर दिया गया था। जन्मतिथि के मुद्दे पर विवाद में फंसे जनरल ने पिछले दिनों कहा था कि उन्हें एक सौदे को मंजूरी देने की एवज में 14 करोड़ की रिश्वत की पेशकश हुई थी। इसके बाद उनकी पीएम को लिखी वह चिट्ठी भी लीक हो गई, जिसमें उन्होंने सेना की खस्ता हालत का जिक्र किया था। 

1 comment:

  1. a great meeting today.... a new look worked.....

    ReplyDelete