News

Monday, 2 April 2012

Kejriwal preparing to clamp down on

cleanmediatoday.blogspot.com
केजरीवाल पर शिकंजा कसने की तैयारी
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 2 अप्रैल: (सीएमसी)  केंद्रीय मंत्री वीरभद्र सिंह ने रविवार को कहा कि यदि अरविंद केजरीवाल उनकी निन्दा करने के मामले को लेकर बिना शर्त माफी नहीं मांगते हैं तो वह उनके खिलाफ वह आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे। वहीं, संसद का अपमान करने को लेकर टीम अन्ना के अहम सदस्य (केजरीवाल) चौथे सांसद से विशेषाधिकार हनन नोटिस का सामना कर रहे हैं।
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मामलों के केंद्रीय मंत्री ने कहा, मैं आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर करने का इरादा रखता हूं। टीम अन्ना ने सिंह के नाम का जिक्र उन 14 मंत्रियों की सूची में किया है, जिसके खिलाफ वह एफआईआर दर्ज करने और भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने की मांग कर रही है।

1 comment: