News

Monday, 2 April 2012

CISF cartridges seized from the Jaipur Airport

cleanmediatoday.blogspot.com
सीआईएसएफ ने जयपुर हवाई अड्डे से कारतूस जब्त किये 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

जयपुर: 2 अप्रैल: (सीएमसी)  जयपुर के सांगानेर हवाई अडडे पर देर रात सीआईएसएफ ने एक यात्री के बैग से दो जिंदा कारतूस जब्त किये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार एक निजी विमान सेवा से जयपुर से चंडीगढ जा रहे यात्री जसविंदर के बैग की चेक-इन करते समय बैग में दो जिंदा कारतूस बरामद किये। उन्होंने बताया कि पूछताछ में यात्री ने बताया कि यह कारतूस उसके लाइसेंसी रिवाल्वर के हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment