News

Monday, 2 April 2012

Egypt will be the leader of 'accountability': Clinton

cleanmediatoday.blogspot.com
मिस्र के नेता होंगे ‘जवाबदेह’: हिलेरी
क्लीन मीडिया संवाददाता 

इस्तांबुल: 2 अप्रैल: (सीएमसी) अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि उनका देश मिस्र के नेताओं के कार्यों पर नजर रखेगा और उन्हें ‘जवाबदेह’ ठहराएगा।
वाशिंगटन की ओर से यह तल्ख बयान उस वक्त आया है, जब मिस्र के कट्टरपंथी संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड ने राष्ट्रपति चुनाव में अपना उम्मीदवार खड़ा करने का एलान किया है।
इस्तांबुल में ‘फ्रेंड्स ऑफ सीरिया’ समूह की बैठक से इतर हिलेरी ने आज संवाददाताओं से कहा, ‘हम यह देखेंगे कि मिस्र के नेता क्या करते हैं। हम यह भी देखेंगे कि मिस्र की जनता के अधिकारों और स्वाभिमान को लेकर क्या किया जाता है।’

No comments:

Post a Comment