cleanmediatoday.blogspot.com
मुलायम को राममन्दिर बनाने का हल निकलना चाहिए- उमा
क्लीन मीडिया संवाददाता
मुलायम को राममन्दिर बनाने का हल निकलना चाहिए- उमा
क्लीन मीडिया संवाददाता
महोबा: 21 अप्रैल: (सीएमसी) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करने वाली भारतीय जनता पार्टी की तेज तर्रार नेता उमा भारती को एक बार फिर राम की याद आई है।
चरखारी में उमा ने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव को राममंदिर निर्माण का हल निकालना चाहिए। महोबा में दिए गए एक बयान में उमा ने कहा कि जिस तरह से सर्वमान्य हल निकालकर सोमनाथ मंदिर का निर्माण किया गया उसी प्रकार मुलायम सिंह को भी राममंदिर बनाने का हल खोजना चाहिए।
चरखारी मे आयोजित एक सेमीनार मे उमा ने कहा कि मुलायम सिंह के मन में मुसलमानों के प्रति उदार भाव की वजह से ही मुसलमानों में भी उनका काफी आदर भाव है इसलिए मेरा उनसे अनुरोध है कि वे मुसलमानों से आग्रह करेंगे तो वे उनके आग्रह का सम्मान करेंगे। उमा ने कहा कि मैं मुलायम सिंह से अनुरोध करती हूं कि वह मुसलमानों से कहें कि राममंदिर के निर्माण के लिए वे हिन्दुओं के प्रति उदारता और आदर का भाव रखें।
Mulayam singh ko BJP me bhi bula lijiye uma ji..
ReplyDeleteBJP helped to Mulayam but there are show of politices................
ReplyDelete