cleanmediatoday.blogspot.com
रूस में एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त
क्लीन मीडिया संवाददाता
मास्को: 2 अप्रैल: (सीएमसी) रूस के साइबेरिया में एक यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं.आपात स्थिति मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटनास्थल से 16 शव बरामद किए गए हैं. 12 लोग घायल हुए हैं जिनमें पांच की हालत नाजुक बतायी जा रही है. घायलों को हेलीकाप्टर से अस्पताल ले जाया जा रहा है. विमान हादसे में बचे लोग गंभीर रूप से घायल हैं. राहतकर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य में लगे हुए हैं.इतर तास ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि दो इंजन वाला एटीआर 72 विमान त्यूमेन से रवाना हुआ था और उसे सरग्यूत (साइबेरिया में ही) जाना था. विमान में 39 यात्री और चालक दल के चार सदस्य थे.
that is bad news for world............
ReplyDelete