News

Monday, 2 April 2012

SM Krishna will meet with Foreign Minister of Maldives

cleanmediatoday.blogspot.com
एसएम कृष्णा से मिलेंगे मालदीव के विदेश मंत्री
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 2 अप्रैल: (सीएमसी)  मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल समद अब्दुल्ला अपने देश में जारी राजनीतिक संकट की नवीनतम जानकारी देने के लिए कल भारतीय विदेश मंत्री एस एम कृष्णा से मुलाकात करेंगे । विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल समद अपनी पहली विदेश यात्रा पर आ रहे हैं । वह कल एस एम कृष्णा से बातचीत करेंगे।
गौरतलब है कि मालदीव में उस वक्त राजनीतिक संकट पैदा हो गया था जब लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित 44 साल के नशीद को सात फरवरी को इस्तीफा देना पड़ा । नशीद ने अपने इस्तीफे को तख्तापलट का नतीजा करार दिया था।
मालदीव में नशीद के शासनकाल में उप-राष्ट्रपति रहे मोहम्मद वहीद हसन को नया राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है। नशीद ने कहा था कि वह इस महीने के मध्य में भारत की यात्रा करेंगे और राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे।

1 comment: