News

Thursday, 12 April 2012

Two Chinese students killed in America

cleanmediatoday.blogspot.com
अमेरिका में दो चीनी छात्रों की हत्या
क्लीन मीडिया संवाददाता 

लास एंजेलिस: 12 अप्रैल: (सीएमसी) अमेरिका के लास एंजेलिस शहर में दो चीनी छात्रों को गोली मारकर हत्या कर दी गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, घटना बुधवार की है। पीड़ितों में एक पुरुष और एक महिला है जिनकी उम्र 20 वर्ष है। पश्चिम एडम्स क्षेत्र में दोनों छात्रों पर हमला किया गया। दोनों यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफोर्निया के छात्र थे।
पुलिस के मुताबिक, दोनों छात्र नई बीएमडब्ल्यू कार में लड़की के घर के सामने बैठे हुए थे जहां उन्हें गोली मारी गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि हमलावर कार चुराने की कोशिश में थे तभी यह घटना हुई। 

No comments:

Post a Comment