News

Thursday, 12 April 2012

Aadarsh Society in the scandal was big 'Namchino' slow process

cleanmediatoday.blogspot.com
आदर्श सोसाईटी घोटाले में बड़े 'नामचीनो' से प्रक्रिया पड़ी धीमी 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

मुंबई: 12 अप्रैल: (सीएमसी)  आदर्श हाउसिंग घोटाले में पिछले हफ्ते सात आरोपियों की जमानत याचिका रद्द करने वाली सीबीआई की एक विशेष अदालत ने कहा है कि बड़े नामों की संलिप्तता के कारण जांच की गति धीमी हुई है ।
विशेष न्यायाधीश एम वी कुलकर्णी ने कहा, ‘क्योंकि बड़े लोग लिप्त हैं, जांच ने अपनी गति नहीं पकड़ी ।’ उपलब्ध हुए विस्तृत आदेश में अदालत ने कहा कि कुछ प्रगति हुई है और जांच अभी महत्वपूर्ण चरण में हैं । 

No comments:

Post a Comment