cleanmediatoday.blogspot.com
एक भुजा हुआ पापड़ नही फोड़ सकते है निर्मल बाबा- अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति
क्लीन मीडिया संवाददाता
क्लीन मीडिया संवाददाता
नागपुर: 12 अप्रैल: (सीएमसी) अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति का
कहना है कि निर्मल बाबा दैविक शक्ति का दावा करके लोगों का
आर्थिक शोषण कर रहे हैं। समिति ने निर्मल बाबा को भुजा हुआ
पापड़ फोड़कर दिखाने की चुनौती दी है।
यहां जारी बयान में समिति के कार्याध्यक्ष उमेश चौबे व हरीश
देशमुख ने आरोप लगाया कि निर्मल बाबा का दैविक शक्ति का दावा
खोखला, निराधार व धार्मिक प्रवृत्ति के कट्टरपंथी लोगों के लिए
मानसिक रूप से गुमराह करने वाला है। उन्होंने आरोप लगाया कि
टीवी चैनलों पर नकली भक्तों को पेश कर बाबा अपनी वाहवाही कराते
हैं।
समागम में आनेवालों से मोटी रकम ली जाती है। समिति देवधर्म
विरोधी नहीं है, लेकिन ढोंगियों को चुनौती देकर बेनकाब करती रही
है। यदि बाबा के पास वास्तव में चमत्कारिक शक्तियां हैं, तो बाबा
भुजा हुआ पापड़ फोड़ कर दिखा दें। समिति 15 लाख रु. से बाबा को
पुरस्कृत करेगी। समिति ने टीवी चैनलों पर चल रहे इन विज्ञापनों पर
पाबंदी लगाने की मांग केंद्र सरकार से की है।
अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति का कहना है कि निर्मल बाबा दैविक शक्ति
का दावा करके लोगों का आर्थिक शोषण कर रहे हैं। समिति ने निर्मल
बाबा को भुजा हुआ पापड़ फोड़कर दिखाने की चुनौती दी है।
No comments:
Post a Comment