Oh yes,this is the true story! the truth and fearless comments cleanmediatoday.blogspot.com
2 जी - स्वामी को फाइल सौपेंगी सीबीआई
क्लीन मीडिया संवाददाता
2 जी - स्वामी को फाइल सौपेंगी सीबीआई
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली, 15 नवम्बर (सीएमसी) : सीबीआई 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन से संबंधित मामले की फाइल दो दिन में जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी को सौंपेगी। जांच एजेंसी ने वकील एके सिंह ने मंगलवार को विशेष सीबीआई जज ओपी सैनी की अदालत में कहा कि एजेंसी गुरुवार तक फाइल की कॉपी स्वामी को सौंप देगी। स्वामी ने आरोप लगाया है कि 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में तत्कालीन वित्त मंत्री पी. चिदंबरम भी शामिल थे। चिदंबरम इस समय गृह मंत्री हैं।
जनता पार्टी के प्रमुख आज अदालत के समक्ष पेश हुए और उन्होंने शिकायत की कि न्यायिक आदेश के बावजूद जांच एजेंसी ने अभी तक उन्हें वह पत्रावली नहीं सौंपी है। स्वामी ने पूर्व में अपने आवेदन में यूनिफाइड एक्सेस सर्विस लाइसेंस (यूएएसएल) नीति में इक्विटी की बिक्री (लॉक इन अवधि) से संबंधित फाइल की प्रति मांगी थी। सीबीआई ने अपनी जांच के दौरान 22 अक्टूबर, 2009 को यह फाइल जब्त की थी। स्वामी इस मामले में चिदंबरम को आरोपी बनाने की मांग कर रहे हैं।
स्वामी ने कहा कि सीबीआई अदालत के आदेश का पालन नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह पहले आपने आदेश दिया था कि सीबीआई इस फाइल की प्रमाणित प्रति मुझे सौंपे, पर एजेंसी ने आज तक यह फाइल नहीं दी है। स्वामी ने कहा कि सीबीआई ने न तो यह फाइल अदालत में जमा कराई है और न ही मुझे उपलब्ध कराई है।
इससे पहले स्वामी ने दावा किया था कि इन दस्तावेजों पर चिदंबरम के हस्ताक्षर हैं, जो इस घोटाले में उनके शामिल होने की ओर इशारा करते हैं।
No comments:
Post a Comment