Oh yes,this is the true story! the truth and fearless comments cleanmediatoday.blogspot.com

32 माह के निम्न स्तर पर पहुंचा रुपया
क्लीन मीडिया संवाददाता
32 माह के निम्न स्तर पर पहुंचा रुपया
क्लीन मीडिया संवाददाता
मुंबई, 18 नवम्बर (सीएमसी) : बैंकों तथा आयातकों की तरफ से डॉलर मांग बढ़ने से रुपया शुक्रवार को 32 माह के निम्न स्तर पर पहुंचते हुए 51 के स्तर को पार कर गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 44 पैसे कमजोर होकर 51.34:35 पर बंद हुआ। इससे पहले, 17 मार्च 2009 को यह 51.49:51 पर बंद हुआ था।
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया गिरावट के साथ 51.05:06 पर खुला। एक समय यह 51.41 तक चला गया। अंत में यह 44 पैसे टूटकर 51.34:35 पर बंद हुआ। रुपया कल 50.90:91 पर बंद हुआ था।
कारोबारियों के अनुसार, विदेशी बाजारों में डॉलर की मजबूती के मद्देनजर बैंक तथा आयातकों की तरफ से डॉलर की सतत मांग से रुपया कमजोर हुआ है। घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का असर भी रुपए पर पड़ा है।
No comments:
Post a Comment