cleanmediatoday.blogspot.com
कोकिलाबेन अस्पताल पर अरबों का बकाया
क्लीन मीडिया संवाददाता
क्लीन मीडिया संवाददाता
मुंबई: 5 मार्च: (सीएमसी) मालिकाना हक बदलने को लेकर शहर स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल पर महाराष्ट्र सरकार का 174.88 करोड़ रुपया बकाया है।
विधानसभा में पेश किए गए नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, अंधेरी में 1250 वर्ग मीटर भूखंड पर स्थित इस अस्पताल की जमीन 1997 में एक अस्पताल और मालती वसंत हर्ट ट्रस्ट शोध केन्द्र को दी गयी थी । न्यासी ने सरकार के अनुमति के बिना इसे बदल दिया। यह जमीन एक रुपए के सालाना दर से 30 साल के लिए ट्रस्ट को दी गई थी जिसके न्यासी नित्यानंद वसंत मांकडे, अलका नित्यानंद मांकडे और ज्योत्सना वसंत मांकडे थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, अलका नित्यानंद मांकडे को छोड़ कर न्यासी बदल गए और दो वास्तविक न्यासियों के स्थान पर तीन नए चेहरे इसमें शामिल हो गए। यह अस्पताल जनवरी 2009 में बन कर तैयार हुआ और इसका नाम कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और शोध संस्थान रखा गया।
welcome not good ambanis.....
ReplyDeleteThanks for sharing....
ReplyDelete