News

Wednesday, 2 November 2011

Five to six Lashkar and JeM terrorists sneak into Delhi

Oh yes,this is the true story! the truth and fearless comments cleanmediatoday.blogspot.com

फिर हो सकती है दिल्ली में तबाही - आईबी सूत्र 

क्लीन मीडिया संवाददाता 

नयी दिल्ली, दो नवम्बर (सीएमसी) : आतंकियों ने एक बार फिर से राजधानी दिल्‍ली को दहलाने के मंसूबे के साथ पांच-छह आतंकी दिल्ली में दाखिल हो चुके है. 

आईबी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्‍ली में तबाही मचाने के इरादे से 5-6 आतंकी दाखिल हो चुके हैं. ये आतंकी लश्‍कर और जैश से जुड़े हैं. इन सबों के पास अत्‍याधुनिक हथियार हैं. आईबी ने आतंकियों की बातचीत सुनी है, जिससे पूरे मामले का खुलासा हुआ है.
आईबी के मुताबिक आतंकियों ने सेना भवन, रेलवे स्‍टेशन जैसी जगहों को निशाना बनाने के लिए रेकी भी की है. पूरी साजिश पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर में रची गई. बहरहाल, सुरक्षा एजेंसियां मामले की तफ्तीश में जुट गई हैं.

No comments:

Post a Comment