cleanmediatoday.blogspot.com
2012 में ही कार्यकाल पूरा करेगे जोएलिक
क्लीन मीडिया संवाददाता
2012 में ही कार्यकाल पूरा करेगे जोएलिक
क्लीन मीडिया संवाददाता
वाशिंगटन: 16 फरवरी: (सीएमसी) विश्व बैंक के अध्यक्ष रॉबर्ट जोएलिक ने इस साल जून में अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद पद छोड़ने की घोषणा की है। इसके बाद यह अटकलें शुरू हो गईं कि विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन उनका स्थान लेंगी। हालांकि हिलेरी के एक सहयोगी ने तुरंत इसका खंडन किया है।
विश्व बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जोएलिक अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद पद छोड़ देंगे। उनके कार्यकाल में विश्व बैंक ने वैश्विक आर्थिक संकट के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। विश्व बैंक की ओर से इस दौरान विकासशील देशों की अर्थव्यवस्था को गति देने और गरीबी से उबरने के लिए 247 अरब डॉलर की मदद मुहैया कराई गई।
जोएलिक ने कहा कि ‘विश्व बैंक अब मजबूत, ताकतवर और नई चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। ऐसे में यह नया नेतृत्व लाने के लिए उचित समय है।’ जोएलिक ने बुधवार सुबह बैंक के निदेशक मंडल को अपने फैसले के बारे में सूचित किया। जोएलिक ने कहा कि वह 30 जून तक शतप्रतिशत बैंक के अध्यक्ष की भूमिका पर ध्यान देंगे और नीतियों तथा कार्यक्रमों को गति देंगे।
No comments:
Post a Comment