News

Sunday, 19 February 2012

मुन्ना बजरंगी से जुड़े कारोबारियों पर कसा शिकंजा

cleanmediatoday.blogspot.com


मुन्ना बजरंगी से जुड़े कारोबारियों पर कसा शिकंजा
क्लीन मीडिया संवाददाता 
वाराणसी: 19 फरवरी: (सीएमसी)  मुन्ना बजरंगी के करीबी कारोबारियों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है, अभी तक की जांच के बाद 32 कारोबारियों का नाम सामने आया है। एसओजी की शुरूआती जाँच के घेरे में कुछ  व्यापारी ऐसे भी आये हैं जो स्थानीय राजनीति में भी दखल रखते हैं। आशंका है कि जांच के दौरान कारोबारियों की सूची लंबी हो सकती है।
सूत्रों के अनुसार इस सूची में शामिल कई कारोबारियों से बजरंगी के रिश्तों की जांच चल रही है। वैसे इस सूची में कई नाम पुराने हैं और माना जा रहा है कि इधर तीन-चार सालों से बजरंगी या उसके गिरोह से इन कारोबारियों ने दूरी बना ली थी। जब विस चुनाव आया तो मुन्ना बजरंगी ने फिर से इन कारोबारियों से संपर्क साधने की कोशिश की थी।

No comments:

Post a Comment