cleanmediatoday.blogspot.com
इरान के तेवर से अमेरिका खुश नहीं
क्लीन मीडिया संवाददाता
इरान के तेवर से अमेरिका खुश नहीं
क्लीन मीडिया संवाददाता
वॉशिंगटन: 16 फरवरी: (सीएमसी) अमेरिका ने कहा है कि वह ईरान के इस हालिया दावे से कतई खुश नहीं है जिसमें उसने अपने परमाणु कार्यक्रम में प्रगति की बात कही है। अमेरिका ने यह भी कहा कि ईरान ने बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया यह कदम दरअसल इसलिए उठाया है ताकि वह अपने देश की जनता के सामने अपनी उपलब्धियों का बखान कर सके।
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया न्यूलैण्ड ने कहा कि ‘एक बात तो बड़ी स्पष्ट है, ईरान साफ तौर पर अंतरराष्ट्रीय और कूटनीतिक अलगाव की वजह से अपने ऊपर बढ़ रहे आर्थिक दबाव को अब महसूस कर रहा है।’
गौरतलब है कि ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने बुधवार को सरकारी टीवी चैनल पर घोषणा की थी कि देश ने पहली दफा स्वदेश में 20 फीसदी संवर्धित परमाणु ईंधन का उत्पादन किया है, जो तेहरान के शोध रिएक्टर के लिए तैयार किया गया है।
No comments:
Post a Comment