cleanmediatoday.blogspot.com
वाराणसी में स्कूली बच्चों के गाड़ी में आग, बच्चों की जान किसी तरह बचायी गयी
वाराणसी, १७ फरवरी (सीएमसी) वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत पहडि़या स्थित में गुरुवार की दोपहर पेट्रोल पंप पर स्टार्ट करते समय अचानक स्कूली बच्चों की मारुति वैन में आग लग गई जिसके बाद आननफानन मासूमों को बाहर निकाल कर पेट्रोलपंप कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
तिलमापुर के एक व्यक्ति की मारुति वैन सोनातालाब स्थित सेंट मेरीज कान्वेंट स्कूल के बच्चों को विद्यालय लाती और घर ले जाती है। गुरुवार को मारुति वैन 23 बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रही थी। पहाडिया पहुंचने पर वैन का पेट्रोल खत्म हो गया। चालक समेत तीन लोग वैन को ढकेलकर पेट्रोल पंप पर लाए। यहां पेट्रोल भराने के बाद चालक ने सेल्फ लगाया तो अचानक वैन में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। इससे पेट्रोल पंप पर अफरातफरी मच गई। आननफानन पेट्रोलपंप कर्मियों ने बच्चों को बाहर निकाला। पेट्रोल लेने आए बाइक सवार अपने-अपने वाहन छोड़कर भाग खड़े हुए। इसी बीच पेट्रोलपंप के कर्मचारियों मुरारी, इंद्रसेन, बब्लू, अतुल, राजेंद्र यादव ने वैन को ढकेलकर सड़क पर कर दिया। इसके बाद अग्निशमन यंत्र से तत्काल आग पर काबू पा लिया गया। आग बुझने के बाद पेट्रोलपंप कर्मियों ने राहत की सांस ली।
वाराणसी में स्कूली बच्चों के गाड़ी में आग, बच्चों की जान किसी तरह बचायी गयी
वाराणसी, १७ फरवरी (सीएमसी) वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत पहडि़या स्थित में गुरुवार की दोपहर पेट्रोल पंप पर स्टार्ट करते समय अचानक स्कूली बच्चों की मारुति वैन में आग लग गई जिसके बाद आननफानन मासूमों को बाहर निकाल कर पेट्रोलपंप कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
तिलमापुर के एक व्यक्ति की मारुति वैन सोनातालाब स्थित सेंट मेरीज कान्वेंट स्कूल के बच्चों को विद्यालय लाती और घर ले जाती है। गुरुवार को मारुति वैन 23 बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रही थी। पहाडिया पहुंचने पर वैन का पेट्रोल खत्म हो गया। चालक समेत तीन लोग वैन को ढकेलकर पेट्रोल पंप पर लाए। यहां पेट्रोल भराने के बाद चालक ने सेल्फ लगाया तो अचानक वैन में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। इससे पेट्रोल पंप पर अफरातफरी मच गई। आननफानन पेट्रोलपंप कर्मियों ने बच्चों को बाहर निकाला। पेट्रोल लेने आए बाइक सवार अपने-अपने वाहन छोड़कर भाग खड़े हुए। इसी बीच पेट्रोलपंप के कर्मचारियों मुरारी, इंद्रसेन, बब्लू, अतुल, राजेंद्र यादव ने वैन को ढकेलकर सड़क पर कर दिया। इसके बाद अग्निशमन यंत्र से तत्काल आग पर काबू पा लिया गया। आग बुझने के बाद पेट्रोलपंप कर्मियों ने राहत की सांस ली।
Jako rakhe sainya mar sakai na koy!
ReplyDelete