News

Sunday, 19 February 2012

Australia win match today with bonus, Team India lose

cleanmediatoday.blogspot.com



आस्ट्रेलिया को बोनस के साथ मिली जीत, भारत हारा 

क्लीन मीडिया संवाददाता 
ब्रिसबेन: 19 फरवरी: (सीएमसी)  त्रिकोणीय वनडे सीरीज के सातवें मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने एकतरफा प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया को 110 रनों से शिकस्त दे दी। कंगारू टीम की तरफ से सबसे धमाकेदार प्रदर्शन रहा टीम में वापसी करने वाले कंगारू गेंदबाज बेन हिल्फेनहास का जिन्होंने 5 विकेट चटकाए।
मैच में 289 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने अपने शुरुआती पांच विकेट महज 82 रनों के अंदर गंवा दिए। मैच के शुरूआती दौर में ही गौतम गंभीर [5], सचिन तेंदुलकर [3] और रोहित शर्मा [0] सस्ते में अपना विकेट गंवा कर चलते बने।

सुरेश रैना [28 रन, 41 गेंद] और कप्तान धौनी ने विकेटों के पतन को रोका और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी निभाई। लेकिन रैना डेनियल क्रिस्टियन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमा बैठे। जडेजा के साथ मिलकर धौनी ने पारी आगे बढ़ाने की कोशिश तो की लेकिन 18 रन बनाकर जडेजा और अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद कप्तान धौनी [56] भी जल्द आउट हो गए। फिर विकेटों का पतझड़ शुरु हुआ आखिरी तीन विकेटों के रूप में विनय कुमार 6 रन, इरफान पठान 19 रन और जहीर खान 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जिसके साथ ही कंगारू टीम ने जीत के साथ-साथ बोनस अंक भी हासिल कर लिए।

1 comment:

  1. India win match that time when Yuvi and Sehwag inform so no what, we win next time............

    ReplyDelete