News

Sunday, 19 February 2012

कांग्रेस ने यू पी चुनाव को साम्प्रदायीकरण की दिशा दी

cleanmediatoday.blogspot.com

कांग्रेस ने यू पी चुनाव को साम्प्रदायीकरण की दिशा दी 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने रविवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव को साम्प्रदायीकरण की दिशा दे दी है और कांग्रेस के इस नजरिये को इस तथ्य से बल मिलता है कि अल्पसंख्यकों के लिये उप कोटा को लेकर केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और बेनी प्रसाद वर्मा की ओर से दिये गये बयानों का गांधी परिवार के सदस्यों ने समर्थन किया है।
पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘इससे पहले कभी भी कांग्रेस पार्टी या उसके नेताओं ने एक विधानसभा चुनाव को पूरे होशोहवास के साथ और जान बूझकर इतना सांप्रदायीकरण नहीं किया था जितना कि उसने वर्ष 2012 के उत्तर प्रदेश चुनाव में किया है । सलमान खुर्शीद प्रकरण इस बिंदू को साबित करने के लिये केवल एकमात्र उदाहरण नहीं है ।’
आडवाणी ने ब्लॉग में प्रियंका वाड्रा की तरफ इशारा करते हुए लिखा है कि, ‘यह महत्वपूर्ण है कि जहां पार्टी ने औपचारिक रूप से खुर्शीद के बयान से दूरी बना ली है वहीं परिवार ने ऐसा नहीं किया है और वही परिवार की सबसे युवा प्रचारक ने पूरे जोश के साथ कानून मंत्री का समर्थन किया।’’ 

No comments:

Post a Comment