News

Sunday, 19 February 2012

मनसे का नासिक से अकेला महापौर होगा- राज ठाकरे

cleanmediatoday.blogspot.com

मनसे का नासिक से अकेला महापौर होगा- राज ठाकरे 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नासिक, 19 फरवरी: (सीएमसी)  महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी का पहला महापौर नासिक में होगा जहा स्थानीय निकाय चुनावों में मनसे अकेली सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है।
बहरहाल, पार्टी प्रमुख ने यह बताने से इंकार कर दिया कि उनकी पार्टी नासिक नगर निगम पर शासन के लिए बहुमत की खातिर किस पार्टी के साथ बातचीत कर रही है। राज ने कहा कि सत्ता की खातिर गलत फैसला लेकर मनसे लोगों के साथ विश्वासघात नहीं करेगी।
राज ने कहा कि वह स्थानीय निकाय चुनाव में जीते पार्षदों को खास तौर पर बधाई देने के लिए शहर आए हैं। पार्टी के प्रति समर्थन के लिए उन्होंने जनता का भी आभार व्यक्त किया। हाल ही में संपन्न स्थानीय निकाय चुनावों के दौरान मनसे शहर में एक बड़ी पार्टी के रूप में उभरी और 122 सदस्यीय निकाय में 40 सीटें हासिल कर उसने शिवसेना को सत्ता से बेदखल कर दिया है।

No comments:

Post a Comment